जस्टिस यूयू ललित होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नियुक्ति पर लगाई मुहर

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अगस्त। जस्टिस उदय उमेश ललित देश के अगले चीफ जस्टिस (New CJI) होंगे. जस्टिस यूयू ललित की नियुक्ति पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुहर लगा दी है. जस्टिस यूयू ललित देश के 49 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही तत्कालीन देश के तत्कालीन सीजेआई एनवी रमण ने यूयू ललित को उत्तराधिकारी के तौर पर चुना था। उन्होंने सरकार से जस्टिस ललित को नियुक्त करने की सिफारिश की थी।

चीफ जस्टिस रमण ने 24 अप्रैल 2021 को देश के 48वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में अपना पदभार संभाला था। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती न्यायमूर्ति एस. ए. बोबड़े की जगह ली थी। वे 26 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

Comments are closed.