दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस विपिन सांघी कार्यकारी चीफ जस्टिस नियुक्त

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 11 मार्च। जस्टिस विपिन सांघी अब दिल्ली हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे। वह शुक्रवार को कार्यकारी चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए। 13 मार्च को वर्तमान चीफ जस्टिस धीरूभाई नरनभाई पटेल के सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस सांघी औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

कानून और न्याय मंत्रालय ने दी जानकारी

कानून और न्याय मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, संविधान के आर्टिकल 223 में दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारत के राष्ट्रपति ने दिल्ली हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज होने के नाते जस्टिस विपिन सांघी को दिल्ली उच्च न्यायालय का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। 13 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे चीफ जस्टिस डीएन पटेल की जगह वह पदभार ग्रहण करेंगे।

जस्टिस सांघी का जन्म और शिक्षा

जस्टिस सांघी का जन्म 27 अक्तूबर 1961 को नागपुर में हुआ था। वह 1965 में अपने परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी मैथमेटिक्स (ऑनर्स) से स्नातक किया है। इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के ही लॉ फैकल्टी में एलएलबी में दाखिला ले लिया। उन्होंने कानून की पढ़ाई 1986 में पूरी की और उसी साल बतौर वकील उन्होंने दिल्ली बार काउंसिल में पंजीकरण करा लिया।

वकालत से है पारिवारिक नाता

जस्टिस विपिन सांघी अपने परिवार में तीसरी पीढ़ी के वकील हैं। इससे पहले उनके दादा स्वर्गीय वीके सांघी और पिता जीएल सांघी भी वरिष्ठ वकील रह चुके हैं। 1990-91 में सांघी केंद्र सरकार के पैनल में वकील नियुक्त किए गए थे। उन्हें सुप्रीम कोर्ट में भी केंद्र सरकार के पैनल में वकील नियुक्त किया गया था। एमसी जैन जांच कमेटी में भी जस्टिस सांघी बतौर काउंसल नियुक्त किए गए थे। वह सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में सिविल और संवैधानिक मामलों की प्रैक्टिस कर चुके हैं।

2005 में दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता की उपाधि दी गई

दिसंबर 2005 में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता की उपाधि दी गई थी। आगे चलकर वह कई अंतरराष्ट्रीय लॉ कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुए। जिनमें टोक्यो में आयोजित हुआ लवासिया बीनियल कॉन्फ्रेंस ऑस्ट्रेलिया में आयोजित गोल्ड कोस्ट, हॉन्ग कॉन्ग में हुआ पोला कॉन्फ्रेंस और इन्सोल लॉ कॉन्फ्रेंस, कोलंबो शामिल है। उन्हें 29 मई, 2006 दिल्ली हाईकोर्ट के एडिशनल जज के तौर पर नियुक्त किया गया और फिर 11 फरवरी, 2008 को वह जज बने।

Comments are closed.