समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 30अक्टूबर। बीजेपी महसचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. विजयवर्गीय ने इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के बाद दावा किया है कि उनकी पार्टी बीजेपी इंदौर की सभी 9 सीटें तो जीतेगी ही और मध्य प्रदेश में भी दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी.
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “इतना ही नहीं, हम इंदौर की सभी 9 सीटें जीतेंगे. हम मध्य प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे, हम 160 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. वहां विकास की लहर है.” मध्य प्रदेश में बीजेपी और पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है. पीएम और बीजेपी जो कहते हैं वो करते हैं. मध्य प्रदेश में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को साफ देखा जा सकता है… इसलिए लोगों का भरोसा बीजेपी पर और पीएम मोदी पर है.”
इंदौर में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय के साथ मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. पार्टी ने उन्हें इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है.
दुबे के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों की रैलियों के आयोजन के मद्देनजर इंदौर संभाग में भाजपा के चुनाव अभियान को लेकर शाह की अगुवाई वाली समीक्षा और मूल्यांकन बैठक स्थगित कर दी गई है. इस अहम बैठक में इंदौर संभाग के 50 प्रमुख भाजपा पदाधिकारियों को हिस्सा लेना था. किसानों और आदिवासियों की बड़ी आबादी वाले इस संभाग में कुल 37 विधानसभा सीटें हैं. वर्ष 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा को इस क्षेत्र में कांग्रेस के हाथों बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था.
#WATCH | BJP leader Kailash Vijayvargiya says, "Not only this, we will win all 9 seats in Indore. We will form the Government in Madhya Pradesh with a 2/3rd majority; we will win more than 160 seats. There is an undercurrent of development by the BJP in Madhya Pradesh and trust… https://t.co/nD3fIJDe7I pic.twitter.com/YuxMrhQlwW
— ANI (@ANI) October 30, 2023
Comments are closed.