लोकायुक्त को नकली कहकर फिर फंसे कमलनाथ, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 19अक्टूबर। मध्य प्रदेश में चार सीटों के उपचुनाव में लोकायुक्त के नाम की भी एंट्री हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से पृथ्वीपुर में एक चुनावी सभा के दौरान लोकायुक्त पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी चुनाव आयोग पहुंच गई है। बीजेपी के चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते सोमवार को चुनाव आयोग में शिकायत की। शिकायत में कमलनाथ पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं और बीजेपी ने चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भूपेंद्र सिंह ने चुनाव आयोग में शिकायत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि कमलनाथ संवैधानिक संस्थाओं को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सभा में कर्मचारियों को भी देख लेने की धमकी दी है। ये सीधे तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है. चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए लेकिन आरोप लगाते हुए सीधे लोकायुक्त पर ही बरस बैठे। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम असली लोकायुक्त बनाएंगे। इस तरह का नकली लोकायुक्त नहीं जिसकी लगाम सरकार के हाथों में हो। हमारे लोकायुक्त की चेन वकील, डॉक्टर और शिक्षकों के माध्यम से तैयार होगी।

कमलनाथ के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उनके इस बयान को बेहद आपत्तिजनक बताया है। नरोत्तम का कहना है कि संसदीय प्रक्रिया से विधिक रूप से स्थापित लोक आयोग जैसी स्वतंत्र संस्था पर कमलनाथ की टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है। मुझे तो इस बात की हैरत है कि लोगों की अपने संसदीय अनुभव की तुलना आखिरकार कमलनाथ किस ज्ञान के आधार पर करते हैं! कमलनाथ का यह बयान आने वाले दिनों में विवाद की वजह बन सकता है।

Comments are closed.