समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11नवंबर।शुक्रवार यानि 17 नंवबर को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी के अलावा अन्य दलों के उम्मीदवारों ने कमर कस ली है. सभी पार्टी जोरशोर से प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं. जिसमें कांग्रेस भी पीछे नई है. कांग्रेस की ओर से कई बड़े नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर जनसभाएं करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं इस मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ भी पीछे नहीं है.
कमलनाथ विस क्षेत्रों का दौरा कर जनता का समर्थन मांग रहे हैं. तो वहीं जनता के बीच जाकर शिवराज सरकार के खोखले वादों एवं घोटालों की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं. आज पूर्व सीएम कमलनाथ निवाड़ी जिले के पृथ्वीपर पहुंचे जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया.
पूर्व सीएम ने कहा कि 11 माह के कार्यकाल में अपनी नीति एवं नियत का परिचय देते हुए 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया. इसमें खंडवा जिले के 58 हजार किसानों का 260 करोड़ का कर्जा माफ किया. हर विकासखंड में गौ शालाएं बनवाई. बिजली बिल माफ व हाफ किए, पेंशन बढ़ाई. यह सब किया कोई पाप तो नहीं किया.
Comments are closed.