कामधेनु गोधाम एवं आरोग्य संस्थान नें‘मोहिनी एकादशी’ के उपलक्ष सभी के स्वस्थ होनें की कामना के साथ किया हवन का आयोजन
समग्र समाचार सेवा
बिस्सर, 23 मई। कामधेनु गोधाम एवं आरोग्य संस्थान ने आज रविवार दिनांक 23 मई 2021 को ‘मोहिनी एकादशी’ के उपलक्ष मे एवं सभी जो स्वस्थ है वे स्वस्थ रहे और जो अस्वस्थ है उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए हवन का आयोजन किया गया ।
श्री प्रवीण जैन जी, Founder Trustee, कामधेनु आरोग्य संस्थान एवं CMD Tulip Group के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की भगवान से प्राथन कि गई । इसके अतिरिक्त कोरोना वैश्विक महामारी से ग्रसित सभी जनों के स्वास्थ्य की कामना की गई ।
दिवंगत आत्मा श्री विष्णु भगवान IAS(R.) एवं पूर्व मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार,
श्री एल. एम. महता, IAS(R.) की सास श्रीमती सरला देवी वशिष्ठ जी,
Smt. Arati Ailawadi w/o Sh. V. S. Ailawadi, IAS (R.)
को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इसके अतिरिक्त वैश्विक महामारी मे जितनी भी आत्माएं ब्रह्मलीन हुई है उनको भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
कार्यक्रम का आयोजन कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए किया गया इसलिए संस्थान से जुड़े अनेक लोगों ने अपने घर से ही Facebook Live के माध्यम से हवन मे भाग लिया । कार्यक्रम डॉ एस. पी. गुप्ता जी, श्रीमती शशि गुप्ता जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उषा गर्ग जी एवं अन्यों द्वारा किया गया । साथ ही भगवान एवं गौ माता से कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए यज्ञ रूप भगवान को आहुति अर्पित की गई ।
हवन संस्थान मे ही बनने वाले गौ आधारित पदार्थों जैसे घी, हवन सामग्री, समिधा एवं गो कंडों से किया गया एवं सभी से अपील की गई कि वे भी अपने अपने घरों मे ही रहकर हवन करें एवं संभव हो तो हवन केवल गौ आधारित पदार्थों से ही करें ।
Comments are closed.