समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13नवंबर। बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत पहले ही अपने वेबाक अंदाज के कारण बहुत फेमस रही है साथ ही विवादों में भी उनका नाम आता रहा है। इतना ही नही कभी कभी किसी मुद्दें पर बोलकर वो राजनीति दलों के निशाने पर भी आ जाती है। इस बार तो उनके एक बयान ने देश में खलबली मचा दी है। उनका बयान है भी ऐसा जो बीना किसी विवाद के शांत हो नही सकता है। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान कंगना ने 1947 की आजादी को भीख की आजादी बोल दिया जिसके बाद से ही जमकर उनकी आलोचना हो रही है।
अब बिहार में भी उनके बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। पहले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक जीतनराम मांझी की बहू ने कंगना रनौत को जमकर खरी-खोटी सुनाई तो वहीं अब राजद सुप्रीमो लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने भी कंगना रनौत को करारा जवाब दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ कंगना रनौत की एक तस्वीर भी साझा की है।
तेजप्रताप यादव ने कहा है कि 2014 में देश को आजादी मिलने की बात कहकर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को अपमानित न करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वह देश के लिए बलिदान नहीं देते तो आज भी किसी अंग्रेज के घर पर जूते चप्पल साफ कर रहे होते।
तेज प्रताप यादव ट्वीट कर लिखा, “जब कुछ लोग अंग्रेजों से माफी मांग रहे थे तब देश के वीर फांसी का फंदा चूम रहे थे तो यह कह कर की देश को आजादी 2014 के बाद मिली है देश के खातिर शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को तो अपमानित ना करें अगर वह देश के खातिर बलिदान ना देते तो आज भी किसी अंग्रेज के घर में जूते चप्पल साफ कर रहे होते।”
जब कुछ लोग अंग्रेजों से माफी मांग रहेथे तब देश के वीर फांसी का फंदा चूम रहेथे तोयह कह कर की देश को आजादी 2014के बाद मिली है देश के खातिर शहीद हुए सवतंत्रता सेनानियों को तो अपमानित ना करें अगर वह देश के खातिर बलिदान ना देते तो आज भी किसी अंग्रेज के घरमें जूते चप्पल साफ कर रहे होते pic.twitter.com/2y4YQyG5e3
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 12, 2021
Comments are closed.