समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 1 जुलाई। उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और अब एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम बन गए हैं. इस पूरे घटनाक्रम के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शिवसेना पर निशाना साधा है. शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा कि लोकतंत्र का विश्वास तोड़ने वाले लोगों का घमंड चकनाचूर हो गया है.
कंगना रनौत ने कहा, “1975 में, जेपी नारायण ने सत्ता को चुनौती दी थी और सत्ता गिर गयी थी. 2020 में, मैंने कहा था कि लोकतंत्र भरोसे की बात है. और जो कोई भी सत्ता के अहंकार में इस भरोसे को तोड़ता है, उसका अहंकार एक दिन टूटना तय है.” वीडियो के कैप्शन (परिचय) में, रनौत ने कहा कि जब बुराई हावी हो जाएगी तो विनाश निकट है. उन्होंने कहा, “उसके बाद, सृजन होता है. जीवन का कमल खिलता है.”
ज्ञात हो कि रनौत और शिवसेना के बीच तनाव सितंबर 2020 में शुरू हुई जब अभिनेत्री ने सुशांत आत्महत्या मामलें को लेकर कहा कि वह “मूवी माफिया” से अधिक मुंबई पुलिस से डरती हैं और महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करी थी. उसके बाद, शिवसेना के नेतृत्व वाली बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा बंगले में “अवैध बदलाव” को ध्वस्त कर दिया. रनौत को शिवसेना के नेताओं के साथ उनके विवाद के बाद केंद्र द्वारा वाई-प्लस सुरक्षा दी गई थी.
Comments are closed.