समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3नवंबर। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राम मंदिर, गिर सोमनाथ मंदिर और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया, इसके साथ ही कंगना ने चुनावी राजनीति में उतरने को लेकर खुलकर बात की. कंगना रनौत ने कहा कि भगवान कृष्ण की कृपा रही तो वह अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. कंगना रनौत आज भगवान कृष्ण के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचीं. इस दौरान कंगना ने कहा- जितनी बार मंदिर तोड़े जायेंगे, इसके बाद करोड़ों अरबों बार हम भगवान का नाम लेंगे.
नरेंद्र मोदी कोई साधारण मनुष्य नहीं: न सिर्फ राम मंदिर, सोमनाथ मंदिर को लेकर, बल्कि कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी कई बातें कहीं. कंगना ने कहा कि नरेंद्र मोदी कोई साधारण मनुष्य नहीं हैं. वह भगवान के अवतार हैं. वह देश और दुनिया का कल्याण करने के लिए आये हैं. वह गुजरात की धरती पर जन्मे. पीएम मोदी के लिए भगवान सोमनाथ की श्रद्धा बहुत है. सोमनाथ मंदिर भी एक मिसाल है. हम यही चाहते हैं कि सनातन का झंडा पूरे विश्व में लहराए.
#WATCH | Actress Kangana Ranaut says, "…Somnath and Ram Mandir have the same history. We built them as many times as they were demolished…" https://t.co/pAuxpTZmdG pic.twitter.com/4piDCpAcdR
— ANI (@ANI) November 3, 2023
600 साल बाद बन रहा मंदिर: कंगना ने कहा, “भाजपा सरकार के प्रयासों से हम भारतीयों को 600 वर्षों के संघर्ष के बाद यह दिन देखने को मिला है. हम बड़े धूमधाम के साथ मंदिर की स्थापना करेंगे. कंगना ने सरकार से तीर्थयात्रियों को समुद्र के नीचे डूबे प्राचीन द्वारका शहर के अवशेषों को देखने की अनुमति देने के लिए उपाय करने का भी आग्रह किया.
मेरे लिए कृष्ण की नगरी स्वर्ग के समान: कंगना ने कहा- ‘मैं हमेशा कहती हूं कि द्वारका एक दिव्य नगरी है. यहां सब कुछ अद्भुत है. द्वारिकाधीश कण-कण में विद्यमान हैं. जब हम उन्हें देखते हैं तो मैं धन्य हो जाती हूं. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जितना संभव हो सके, यहां आकर भगवान के दर्शन कर सकूं. जब भी मुझे काम से थोड़ी फुर्सत मिलती है, मैं आ जाती हूं.” उन्होंने कहा, “पानी में डूबी द्वारका नगरी को ऊपर से भी देखा जा सकता है. मैं चाहूंगी कि सरकार ऐसी सुविधा दे कि लोग पानी के अंदर जाकर अवशेषों को देख सकें. मेरे लिए कृष्ण की नगरी स्वर्ग के समान है.”
बता दें कि कंगना रनौत आज गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं. हाल ही में आई कंगना की फिल्म ‘तेजस’ भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई. इस फिल्म से कंगना को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म दर्शकों पर कोई असर नहीं छोड़ सकी. इससे पहले भी कंगना की एक के बाद एक कई फ़िल्में फ्लॉप हो चुकी हैं.
Comments are closed.