समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25सितंबर। CPI नेता व जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी आगामी 28 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारी जारी के ट्वीट के अनुसार सूत्रों से यह जानकारी मिली है।
सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात से आरडीएएम विधायक जिग्नेश मेवानी 28 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे: सूत्र
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/QRqyk4i9nd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2021
कांग्रेस से जुड़े एक विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि CPI नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी आगामी 28 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे। हालांकि अभी तक पार्टी या संबंधित नेताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
सूत्रों की मानें तो गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल इन दोनों युवा नेताओं और कांग्रेस के नेतृत्व के बीच बातचीत की मध्यस्थता कर रहे हैं।
बता दें कि मूल रूप से बिहार से ताल्लुक रखने वाले कन्हैया जेएनयू में कथित तौर पर देशविरोधी नारेबाजी के मामले में गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आए थे। वह पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ भाकपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे, लेकिन वह हार गए थे। दूसरी तरफ, दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले जिग्नेश गुजरात के वडगाम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं।
Comments are closed.