कांग्रेस में शामिल होते ही बोले कन्हैया कुमार, देश कांग्रेस के बिना नही बचेगा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29सितंबर। विधानसभा चुनाव 2022 से पहले चुनावी राज्यों जहां कई फेरबदल हो रहे है वहीं राजनीति में भी उथल-पुथल का दौर जारी है। कही कोई पार्टी से इस्तीफा दे रहा है तो कही कोई पार्टी को ज्वाइन कर रहा..अब ऐसे में सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए जो विल्कुल भी आश्चर्यजनक नही है क्योंकि राजनीति ऐसी जगह जहां किसी के भी चरित्र और व्यक्तिगत मामलों को ध्यान में दिए बिना ही लोगों को किसी भी पार्टी में शामिल होने का अधिकार है। चाहे वह व्यक्तिगत रूप से कितना विवादित है यह किसी भी पार्टी के लिए कोई मायने नही रखता है।
अब कांग्रेस में शामिल होने के बाद कन्हैया कुमार का बयान भी सामने आया है जिसमें वो कह रहा है कि मैं कांग्रेस में इसलिए शामिल हो रहा हूं क्योंकि मुझे ये महसूस होता है कि देश में कुछ लोग सिर्फ लोग नहीं हैं, वो एक सोच हैं। वो देश की सत्ता पर न सिर्फ काबिज़ हुए हैं, देश की चिंतन परंपरा, संस्कृति, मूल्य, इतिहास, वर्तमान, भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं|

कन्हैया कुमार ने कहा’,”मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं क्योंकि यह सिर्फ एक पार्टी नहीं है, यह एक विचार है..यह देश की सबसे पुरानी और सबसे लोकतांत्रिक पार्टी है, और मैं ‘लोकतांत्रिक’ पर जोर दे रहा हूं, सिर्फ मैं ही नहीं कई लोग सोचते हैं कि देश कांग्रेस के बिना नहीं रह सकता।

कन्हैया कुमार ने कहा’,इस देश के लाखों-करोड़ों नौजवानों को ये लगने लगा है कि अगर कांग्रेस नहीं बची तो देश नहीं बचेगा। हम कांग्रेस पार्टी में इसलिए शामिल हुए हैं क्योंकि कांग्रेस गांधी की विरासत को लेकर आगे चलेगी।

जिग्नेश मेवाणी- कन्हैया कुमार का स्वागत करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि,”आज हम सबके लिए एक विशेष दिन है। क्योंकि इस मंच पर वो दो नौजवान बैठे हैं, जो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इन्होंने लगातार मोदी सरकार और हिटलरशाही की नीति के खिलाफ संघर्ष किया। हमारे इन साथियों को लगा कि ये आवाज़ और बुलंद हो पाएगी जब ये कांग्रेस और राहुल गांधी की आवाज़ में मिलकर एक और एक ग्यारह की आवाज़ बन जाएगी।

Comments are closed.