कंझावला हिट एंड रन केस: एक युवती को कार से घसीटने और उसके मौत के बाद गुस्साए लोगों का जोरदार प्रदर्शन
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2जनवरी। दिल्ली के कंझावला में एक युवती को कार से घसीटने और उसके मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोसित हो गए हैं. सुल्तानपुरी पुलिस थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी पुलिस थाने को घेर लिए हैं. दिल्ली के सुल्तानपुरी में रोड को लोगो ने जाम कर दिया है. कंझावला हिट एंड रन केस से गुस्साए लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
गुस्साए लोगों ने दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला की गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया. इस मामले में राखी बिरला ने कहा कि लोगों का गुस्सा जायज़ है और होना भी चाहिए. पुलिस प्रशासन का लचर रवैया है. लोगों को गुस्सा मुझ पर या मेरी गाड़ी पर उतरे उससे फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है कि हमारी गुड़िया को न्याय मिलना चाहिए. उन दरिंदों को फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए. लोगों को लगा कि वह पुलिस गाड़ी है.
#WATCH | AAP workers gather outside the residence of Delhi LG Vinai Saxena regarding the death of a woman who died after she was dragged for a few kilometres by a car that hit her in Sultanpuri area on January 1. pic.twitter.com/HaDSK8b3ld
— ANI (@ANI) January 2, 2023
एलजी आवास के बाहर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
वहीं, कंझावला हिट एंड रन केस के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एलजी विनय कुमार सक्सेना के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों और पुलिस से झड़प भी हुई. आप कार्यकर्ता एलजी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने कंझावला मामले का संज्ञान लिया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कुछ सवाल पूछे हैं. स्वाति मालीवाल ने पुलिस से पूछा है कि क्या लड़की के साथ यौन शोषण किया गया था?, कितने किलोमीटर तक गाड़ी से लड़की को घसीटा गया ?, क्या पूरे रास्ते में कोई चेक पोस्ट या पीसीआर मौजूद नहीं थी ?, घटना स्थल से हुई पीसीआर कॉल पर क्या त्वरित कार्यवाही की गई ?, न्यू ईयर के मद्देनज़र सुरक्षा की क्या ख़ास तैयारी की गई थी ? क्या आरोपी लड़कों पर पहले भी कोई मुक़दमा था?
बता दें कि दिल्ली के कंझावला में कार सवार युवकों ने एक युवती को टक्कर मार दिया और उसे कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए. हादसे में युवती की मौत हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों में से एक शख्स एक राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है. घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें युवती के शरीर पर कपड़े नहीं है और उसके पैर में चोट नजर आ रही है.
वीडियो सामने आने के बाद से युवती के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करने के दावे भी किए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि यह एक सड़क हादसा था. दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने इस घटना के संबंध में शहर की पुलिस को नोटिस भेजा है. पुलिस ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज गया है. उनके अनुसार, युवती का पैर कार के एक पहिए में फंस गया था, जिससे वह वाहन के साथ करीब चार किलोमीटर तक घिसटती चली गई.
Comments are closed.