कपिल सिब्बल ने छोड़ा कांग्रेस का ‘हाथ’, सपा से राज्‍यसभा के लिए भरा नामांकन

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ,25मई। राजनीति में उलटफेर के दौर के बीच कांग्रेस के कद्दावर नेता कपिल सिब्बल ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा सीट के लिए नामांकन भरा और खुलासा किया वह कांग्रेस की सदस्यता से 16 मई को ही इस्तीफा दे चुके हैं और अब समाजवादी पार्टी के खेमे से खड़े होकर मोदी सरकार के खिलाफ लामबंदी करेंगे।
नामांकन दाखिल करने के बाद सिब्बल ने बताया कि अब हम विपक्ष में बैठेंगे और मोदी सरकार की खराब नीतियों के बारे में लोगों में जागरुकता फैलाएंगे।
आज सुबह सिब्बल सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव के साथ अपना नामांकन करने पहुंचे।
गौरतलब है कि वह राजस्थान में कांग्रेस के चिंतन शिविर में भी शामिल नहीं हुए थे। माना जा रहा है कि सपा के मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले आजम खान की नाराजगी को दूर करने के लिए सपा ने कपिल सिब्बल को यूपी से राज्यसभा भेजने का इंतजाम किया है।
कपिल सिब्‍बल के नामांकन के बाद सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत जल्‍द सभी उम्‍मीदवार अपना नामांकन कर देंगे। आज कपिल सिब्‍बल जी ने किया है। वह देश के वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता हैं। देश के जाने-माने केसों को उन्‍होंने लड़ा है। वो लोस में रहे हों, रास में रहे हों उन्‍होंने बहुत अच्‍छे ढंग से अपनी बात रखी है। पॉलिटिकल करियर भी है उनके पास। हमें पूरी उम्‍मीद है कि आज जब देश के सामने बड़े-बड़े सवाल हैं जैसे महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी सबसे ज्‍यादा है। कानून व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त है। चीन लगातार हमारी सीमाओं के अंदर आ रहा है। इन तमाम बड़े-बड़े सवालों पर कपिल सिब्‍बल जी सपा और अपनी बात रखेंगे।

Comments are closed.