करगिल विजय दिवस- 22वीं वर्ष: गांठराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का करगिल दौरा रद्द, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26जुलाई। आज करगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का करगिल दौरा मौसम के कारण रद्द हो गया है। लेकिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने बारामुला युद्ध स्मारक पहुंच गए है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान के साथ हुए इस युद्ध के शहीदों को याद किया और कहा कि उनकी बहादुरी हर दिन देशवासियों को प्रेरित करती है।

पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि हम उनके बलिदान को याद करते हैं. हम उनकी बहादुरी को याद करते हैं. आज करगिल विजय दिवस के अवसर पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए करगिल में अपने आप को न्योछावर कर दिया. उनकी बहादुरी हमें हर दिन प्रेरणा देती है।

प्रधानमंत्री ने पिछले साल आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ की एक कड़ी में करगिल के शहीदों के बारे में देशवासियों से विस्तार से संवाद किया था. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ इस संवाद की कुछ झलकियां भी साझा की।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 1999 में करगिल के पहाड़ों पर जंग हुई थी और बाद में भारत ने करगिल की पहाड़ियां फिर से अपने कब्जे में ले ली थीं। इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई थी, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर घुसपैठ करके वहां अपने ठिकाने बना लिए थे।

Comments are closed.