समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12दिसंबर।कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई इन दिनों उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह नाम बदलने की राह पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक सरकार जल्द ही एक सर्कुलर जारी करने वाली है जिसके तहद टीपू सुल्तान काल के जिन मंदिरों में दिवतिगे सलाम और सलाम आरती होती है अब उनका नाम बदला जाएगा. नये सर्कुलर में दिवतिगे सलाम आरती को अब दिवतिगे नमस्कार आरती के नाम से जाना जाएगा जबकि सलाम आरती को नमस्कार आरती के नाम से पुकारा जाएगा.
कर्नाटक सरकार ने ये निर्णय वरिष्ठ पुजारियों की राय पर आधारित है. टीपू सुल्तान के समय मे टीपू सुल्तान ने कुछ मंदिरों में जा कर आरती की थी जिसे सलाम आरती का नाम दिया गया था. इसके बाद से इन्हें इसी नाम से पुकारा जाने लगा जो अभी तक परम्परा में है. कर्नाटक सरकार का मानना है कि ये नाम हिन्दू संस्कृति के अनुकूल नहीं है ऐसे में इन्हें बदला जाना चाहिए.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाम बदलने की शैली को लेकर खासे चर्चित रहे हैं, उनके कार्यकाल में शहरों से लेकर चौराहों और बाजारों तक के नाम बदले गए हैं. इस कदम की भले ही आलोचना हुई हो लेकिन चुनावी नतीजें बयां कर रहे हैं कि जनता को उनका यह अंदाज रास आ रहा है, लिहाजा कई राज्यों में मुख्यमंत्रियों द्वारा इस तरह के कदम उठाते हुए देखा जा रहा है.
Comments are closed.