कर्नाटक विकास का ऊर्जा केंद्र है, जो बहुत से क्षेत्रों में देश की प्रगति में अपना योगदान दे रहा है: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने मांड्या, कर्नाटक की अपनी यात्रा की झलकियां साझा कीं
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,13 मार्च।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मांड्या, कर्नाटक की अपनी हाल की यात्रा की झलकियां साझा की और कहा कि मांड्या की यात्रा अद्भुत थी। मांड्या की जनता का स्नेह सदैव बना रहेगा।
कर्नाटक के मांड्या से सांसद श्रीमती सुमलता अंबरीश के एक ट्वीट की प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“मांड्या की यात्रा अद्भुत थी! मांड्या के लोगों का स्नेह सदैव बना रहेगा।”
Mandya was amazing! The people’s affection will always be cherished. https://t.co/o78p6R4HSU pic.twitter.com/l1anbInkGY
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2023
Comments are closed.