भगवा रंग में रंगा गया संभल का कार्तिकेय मंदिर, CCTV कैमरों से की जा रही निगरानी, सुरक्षा में PAC तैनात
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,7 जनवरी। उत्तर प्रदेश के संभल जिले का कार्तिकेय मंदिर इस बार अपनी विशेष पहचान के लिए चर्चा में है। हाल ही में इस मंदिर को भगवा रंग में रंग दिया गया है, जिसे लेकर धार्मिक और सामाजिक चर्चा का माहौल बना हुआ है। यह कदम मंदिर की भव्यता को बढ़ाने और श्रद्धालुओं को एक नई पहचान देने के उद्देश्य से उठाया गया है। इसके साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पैरा मिलिट्री फोर्स (PAC) की तैनाती की गई है, जिससे सुरक्षा में कोई चूक न हो सके।
Comments are closed.