देव दीपावली पर काशी बना देवलोक, सीएम योगी भी पहुंचे, यहां देखें वीडियो..

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28नवंबर। देव दीपावली पर एक बार फिर काशी के घाट रोशनी से जगमग हो गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘नमो घाट’ पर दीया जलाकर दुनियाभर में विख्यात काशी की देव दीपावली का उद्घाटन किया. काशी की विख्यात देव दीपावली की भव्यता को निहारने आज लाखों लोग वहां पहुंचें हैं. काशी के 84 घाटों पर इस बार 12 लाख दिये जलाए जा रहे हैं. इनमें एक लाख दीप गाय के गोबर के बने हैं.

देव दीपावली पर 8 से 9 लाख पर्यटकों के आने का अनुमान लगाया गया है. सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम किये गए हैं. इस बार देव दीपावली देखने के लिए 70 देशों के राजदूत, डेलीगेट्स और उनके परिवार के लोग भी पहुंचे हैं.

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर 85 घाटों की श्रृंखला पर इस साल योगी सरकार की ओर से 12 लाख और जन सहभागिता से मिलकर कुल लगभग 21 लाख से अधिक दीप काशीवासी घाटों, कुंडों, तालाबों और सरोवरों पर जलाए जाएंगे. गंगा पार रेत पर भी दीपक रोशन होंगे.

देव दिवाली से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार एक बार पृथ्वी पर त्रिपुरासुर राक्षस का आतंक फैल गया था. जिससे हर कोई त्राहि त्राहि कर रहा था. तब देव गणों ने भगवान शिव से एक राक्षस के संहार का निवेदन किया. जिसे स्वीकार करते हुए शिव शंकर ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध कर दिया. इससे देवता अत्यंत प्रसन्न हुए और शिव का आभार व्यक्त करने के लिए काशी आए थे.

Comments are closed.