काशी सबकी बाट जोहती है और जो भी वहां जाता है, वह उसे मोह लेती हैः प्रधानमंत्री

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15 अप्रैल। प्रधानमंत्री ने एक देशवासी के उस ट्वीट का जवाब दिया है, जिसमें उसने काशी की यात्रा करने के 10 कारण गिनाये हैं।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः
“मैं मानता हूं लेकिन मैं ऐसे बहुत से कारण गिना सकता हूं, जो 10 से अधिक होंगे। काशी सबकी बाट जोहती है और जो भी वहां जाता है, उसे वह मोह लेती है।”

Comments are closed.