चुनाव आयोग ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए चुनावी रैलियों और रोड शो पर 22 जनवरी तक बढ़ाई पाबंदी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15जनवरी। चुनाव आयोग ने पांच राज्‍यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के दौरान बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच राजनीतिक दलों की रैलियों और रोडशो पर प्रतिबंध लगा दिया है। चुनाव आयोग के प्रवक्‍ता ने कहा, चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक मतदान वाले राज्यों में चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक लगा दी है।

हालांकि चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को अधिकतम 300 व्यक्तियों या हॉल की क्षमता से 50% के साथ इनडोर बैठकें करने की अनुमति दी है।
चुनाव आयोग के प्रवक्‍ता ने कहा, ECI राजनीतिक दलों को अधिकतम 300 व्यक्तियों या हॉल की क्षमता से 50% के साथ इनडोर बैठकें करने की अनुमति देता है। इस दौरान राजीनीतिक दल वुर्च्‍युअल रैली कर सकेंगे। अब राजनीतिक दल वच्‍युअल और डिजिटल मोड पर अधिक निर्भर होंगे।

 

Comments are closed.