समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1जून। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट द्वारा दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी किए जाने के बाद पूरे मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सत्येंद्र जैन को झूठे और फर्जी केस में फसाया जा रहा है. इस पर भाजपा के नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ईडी द्वारा सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पूरे मामले को फर्जी बताया और कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा सतेंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद बीजेपी नेता हरीश खुराना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के तार कहीं न कहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री से जुड़ते हैं. इसलिए मुख्यमंत्री के द्वारा उन्हें क्लीन चिट दी जा रही है.
अरविंद केजरीवाल को डर है कि यदि उन्होंने कार्रवाई करते हुए सतेंद्र जैन को बर्खास्त किया तो उनकी पोल खुल जाएगी.
हरीश खुराना ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है इसलिए वह खुद सर्टिफिकेट बांटते फिर रहे हैं. अभी तक जो भी सबूत सामने आए हैं उससे यह स्पष्ट है कि हवाला कारोबार में सत्येंद्र जैन शामिल है. तभी इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट द्वारा सत्येंद्र जैन की संपत्तियों को अटैच किया गया है. हवाला कारोबारी जीवेंद्र मिश्रा और राजेंद्र बंसल ने लिख कर दिया कि उन्होंने पैसे दिए है.
खुराना ने कहा है कि भ्रष्टाचार को लेकर अरविंद केजरीवाल के पंजाब में मानक दूसरे हैं और राजधानी दिल्ली के लिए मानक दूसरे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी ईडी द्वारा हो जाने के बावजूद उन पर कार्रवाई इसलिए नहीं करना चाहते कि अरविंद केजरीवाल भी सत्येंद्र जैन के साथ भ्रष्टाचार में मिले हुए हैं.
अरविंद केजरीवाल को इस बात का डर सता रहा है कि यदि उन्होंने सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोई कार्रवाई की उनकी पोल खुल जाएगी. इसलिए अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन को ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं और उनको बर्खास्त भी नहीं कर रहे हैं.
Comments are closed.