दिवाली से पहले केजरीवाल सरकार का ऐलान, अगले सप्ताह 5000 MCD कर्मचारियों की मिलेगी नौकरी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29अक्टूबर। दिल्ली नगर निगम की मेयर और सत्ताधारी पार्टी की नेता शैली ओबेरॉय ने 29 अक्टूबर वाल्मिकी जयंती के अवसर पर वाल्मिकी समुदाय के लोगों से कहा कि अगले हफ्ते MCD में वर्षों से अस्थायी रूप से कार्यरत कर्मचारियों की नौकरी को केरजीवाल सरकार पक्की करने का काम करेगी. इसके साथ ही शैली ओबेरॉय ने कहा कि यह आप सरकार की ओर से वाल्मिकी समुदाय के लोगों के दिवाली से पहले किसी तोहफे से कम नहीं है.

ये घोषणा मेयर ने रोहिणी सेक्टर 23 में सड़कों और नालियों के निर्माण की कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत में कही. एक आधिकारिक बयान में ओबेरॉय के हवाले से कहा गया कि एमसीडी की रोहिणी में पॉलीक्लिनिक और मोहल्ला क्लीनिक बनाने की योजना है.

बीजेपी ने साधा AAP पर निशाना
दिल्ली की मेयर शैली आबेरॉय ने 27 अक्टूबर को दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक बुलाई थी, जिसे उन्होंने अचानक स्थगित कर दिया था. इसके पीछे की वजह यह है कि बीजेपी ने ​नियमों का पालन किए बगैर एमसीडी में हजारों कर्मचारियों को पक्का करने का विरोध किया था. बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार नियमों को पालन किए बगैर कर्मचारियों का पक्का कर रही है, जिसे अवैध माना जाएगा. साथ ही ये भी कहा था कि बिना एजेंडा जारी किए एमसीडी सदन का सत्र बुलाना भी गैर कानूनी है.

Comments are closed.