केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15अप्रैल।
देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह फैसला कोरोना के हालात पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की बैठक के बाद लिया गया है। बैठक बाद वर्चुअल माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के हालात बेहद गंभीर हैं। इस वजह से हमने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।

 

केजरीवाल ने साफ किया कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं पर रोक नहीं होगी। यात्री अपना टिकट दिखाकर यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा कर्फ्यू पास भी आवंटित किए जाएंगे। सिनेमा हॉल में 30% ही दर्शकों की उपस्थिति की मंजूरी होगी। रेस्तरां में बैठकर खाने की पाबंदी होगी, भोजन की होम डिलिवरी होगी। इसके अलावा राजधानी में मॉल, स्पा और जिम को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया गया है। केजरीवाल ने कहा कि सिनेमाहॉल 30 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे।

बता दें कि दिल्ली में बुधवार को 17,282 नए मामले सामने आए और इस दौरान 104 मरीजों की मौत हो गई। देश की राजधानी में पहली बार एक्टिव मरीजों की संख्या 50,000 के पार पहुंच गई है।

Comments are closed.