कपास टैरिफ पर केजरीवाल का मोदी-सरकार पर वार, ट्रंप को कहा ‘कायर आदमी’

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28 अगस्त: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर कपास टैरिफ को लेकर सीधा हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की कमजोर नीतियों की वजह से भारतीय किसानों का भविष्य दांव पर है।

केजरीवाल ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति की भी कड़ी आलोचना की और उन्हें “कायर आदमी” कहा। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका से आने वाली कपास भारत में 15 से 20 रुपये प्रति किलो सस्ती उपलब्ध है, जिससे भारतीय किसान अपनी उपज नहीं बेच पाएंगे।

किसानों पर संकट का खतरा

केजरीवाल ने चेतावनी दी कि अक्टूबर में जब भारतीय किसानों की कपास बाजार में आएगी, तब तक टेक्सटाइल इंडस्ट्री अमेरिका से बड़ी मात्रा में कपास खरीद चुकी होगी। इसका सीधा नुकसान गुजरात, तेलंगाना, पंजाब और विदर्भ जैसे राज्यों के किसानों को होगा। उन्होंने कहा कि यही वे इलाके हैं जहां किसान आत्महत्या की सबसे ज्यादा घटनाएं सामने आती हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिकी नीति भारत के किसानों को तबाह कर देगी, जबकि सरकार चुपचाप देख रही है।

टैरिफ बढ़ाने की मांग

केजरीवाल ने कहा कि ट्रंप ने अमेरिका में कपास पर 50% टैरिफ लगाया, जबकि भारत अब भी सिर्फ 11% टैरिफ ले रहा है। उन्होंने मांग की कि भारत को भी टैरिफ बढ़ाकर 50% करना चाहिए, ताकि किसानों को बचाया जा सके।

उन्होंने चीन, कनाडा और यूरोपीय यूनियन का उदाहरण देते हुए कहा कि इन देशों ने अमेरिका के खिलाफ टैरिफ बढ़ाया, जिसके चलते ट्रंप को झुकना पड़ा।

सम्मान का मुद्दा बताया

केजरीवाल ने कहा कि यह सिर्फ उद्योग का नहीं बल्कि “देश के सम्मान का मुद्दा” है। भारत 140 करोड़ लोगों का देश है और यहां के किसान अपने ही देश में उपेक्षित नहीं हो सकते। उन्होंने दावा किया कि पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है और अगर सरकार ने तुरंत कदम नहीं उठाया तो व्यापक आंदोलन होगा।

गुजरात में होगा प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी ने 7 सितंबर को गुजरात में केंद्र सरकार के खिलाफ बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि किसानों की लड़ाई को अब सड़कों पर ले जाना पड़ेगा।

 

Comments are closed.