केन्‍या के बोम्‍बासा में प्रथम प्रशिक्षण स्‍क्‍वॉड्रन

भारतीय नौसेना की विदेशी तैनाती के एक हिस्‍से के रूप में भारतीय नौसेना के स्‍वदेशी रूप से निर्मित चार जहाज तीरसुजाता और शार्दुल तथा भारतीय तटरक्षक जहाज सारथी प्रथम प्रशिक्षण स्‍क्‍वॉड्रन के लिए तीन दिनों की यात्रा पर आज 07 अक्‍टूबर, 2019 को केन्‍या के बोम्‍बासा पहुंचे।

कोच्चि स्थित दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग कमांडिंग-इन-चीफ के तहत भारतीय नौसेना का प्रथम प्रशिक्षण स्‍क्‍वॉड्रन भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक एवं मित्र विदेशी देशों के अधिकारी कैडेट को प्रशिक्षण देता है। प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम में सीमैनशिप, नेविगेशन, शिपहैंडलिंग, बोडवर्क और इंजीनियरिंग शामिल हैं।

पोर्ट कॉल के दौरान प्रथम प्रशिक्षण स्‍क्‍वॉड्रन के वरिष्‍ठ अधिकारी गणमान्‍य व्‍यक्तियों एवं केन्‍या तथा केन्‍या नौसेना के सरकारी अधिकारियों से मिलेंगे।

केन्‍या एवं भारत के पारम्‍परिक रूप से गर्मजोशी और मित्रतापूर्ण द्विपक्षीय संबंध रहे हैं, जो लोकतंत्र और विकास के समान मूल्‍यों को साझा करते हैं। दोनों देशों के बीच अनगिनत क्षेत्रों में नियमित रूप से उच्‍च स्‍तरीय विनिमय एवं परस्‍पर संपर्क होता है।

भारतीय नौसेना के जहाज भारतीय नौसेना के ‘मित्रता के सेतु’ के निर्माण तथा मित्र देशों के साथ अतर्राष्‍ट्रीय सहयोग को सुदृढ़ बनाने के मिशन के एक हिस्‍से के रूप में विदेशों में तैनात किये जाते हैं।

Comments are closed.