समग्र समाचार सेवा
तिरुवनंतपुरम, 9अप्रैल।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। जानकारी के मुताबिक विजयन वर्तमान में उत्तर केरल के कन्नूर स्थित अपने आवास में हैं और उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।
मुख्यमंत्री के कोष्षिकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा सकता है। बता दें कि उन्होंने 3 मार्च को COVID19 वैक्सीन की पहली खुराक ली थी।
इससे पहले विजयन की बेटी वीना विजयन और उनके दामाद पी ए मोहम्मद रियास कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। विजयन ने विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे राज्य में घूमकर प्रचार किया था। केरल में छह अप्रैल को मतदान हुआ था।
I have been confirmed Covid +ve. Will get treated at the Government Medical College, Kozhikkode. Request those who have been in contact with me recently to go into self observation.
— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) April 8, 2021
बता दें कि केरल में गुरुवार को 4,353 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में महामारी के मामले 11,48,947 हो गए। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार लगभग 2,205 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 11,10,283 हो गई। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 33,621 है। विज्ञप्ति के अनुसार, संक्रमण के चलते 18 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,728 हो गई है।
Comments are closed.