केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को हुआ कोरोना

समग्र समाचार सेवा
केरल,7नवंबर।
भारत में कोरोना वायरस से 84 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख 25 हजार से ज्यादा की अब तक मौत हो चुकी है. कोरोना की चपेट में आम से लेकर खास सभी लोग आ रहे हैं। इस बीच केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान कोरोना वायरस से पॉजिटिव हो गए हैं।
वहीं, केरल गवर्नर के ट्विटर हैंडल ने आरिफ मोहम्मद खान के हवाले से ट्वीट किया गया, ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि चिंता का कोई कारण नहीं है. मैं पिछले सप्ताह नई दिल्ली में मेरे संपर्क में आए उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वह अपना कोविड टेस्ट कराएं।

Comments are closed.