केरल: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जिन कुलपतियों ने त्यागपत्र देने से किया इंकार उनके खिलाफ जारी किया कारण बताओ नोटिस
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25अक्टूबर। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि जिन कुलपतियों ने त्यागपत्र देने से इंकार किया है, उनके खिलाफ उन्होंने फिर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तिरुअनंतपुरम में राजभवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन कुलपतियों को जवाब देने के लिए अगले महीने की तीन तारीख से पहले का समय दिया गया है। कुलपतियों को कल दिन में साढ़े 11 बजे से पहले इस्तीफा सौंपने के अपने निर्देश का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वे उन्हें बर्खास्त करने की बजाए इस्तीफा देने का सम्मानपूर्वक सुझाव दे रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा कि ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के आदेश में नये कुलपति चुनने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। राज्यपाल का विचार था कि उच्चतम न्यायालय के आदेश में किसी कुलपति में कोई कमी नहीं पाई थी और न ही उनके बारे में अनावश्यक राय दी थी, बल्कि शीर्ष न्यायालय ने कहा था कि इन कुलपतियों का चुनाव और नियुक्ति अवैध थी।
कल दिवाली के अवकाश के बावजूद केरल उच्च न्यायालय ने कुलपतियों के आदेश को चुनौती देने के लिए विशेष सुनवाई की स्वीकृति दी।
Comments are closed.