केरल पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव, नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 10 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र किया दाखिल 

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अगस्त। केरल में, नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन कल पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव के लिए दस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा। मतदान अगले महीने की 5 तारीख को होगा। राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने लिजिन लाल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री ओम्‍मन चांडी के बेटे चांडी ओम्‍मन कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। भारतीय कम्‍यूनिस्‍ट पार्टी-एम के जैक सी. थॉमस और आम आदमी पार्टी के ल्यूक थॉमस उपचुनाव लड़ने वाले अन्य उम्मीदवार हैं। नामांकन पत्रों की जांच आज होगी। पिछले 53 वर्षों से पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री ओम्‍मन चांडी के निधन के बाद यह सीट खाली है।

Comments are closed.