समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,5 नवम्बर। कनाडा में सिखों की उपस्थिति का इतिहास 127 साल पुराना है, जब 1897 में सबसे पहले केसूर सिंह नामक एक सिख कनाडा पहुँचे थे। केसूर सिंह ब्रिटिश भारतीय सेना के सिख रेजिमेंट के सैनिक थे, जो कनाडा के पश्चिमी तट पर पहुंचे। इसके बाद धीरे-धीरे भारतीय सिखों का कनाडा में प्रवास बढ़ता गया, और 20वीं सदी के मध्य तक कनाडा में सिख समुदाय की एक महत्वपूर्ण आबादी बस चुकी थी। सिख समुदाय की कड़ी मेहनत और सांस्कृतिक पहचान के कारण वे कनाडा के समाज में समर्पित रूप से घुलमिल गए। लेकिन पिछले कुछ दशकों में, खालिस्तान समर्थक गतिविधियों की वजह से यह समुदाय अंतरराष्ट्रीय विवादों का केंद्र बन गया है।
Comments are closed.