समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 17 अप्रैल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को दावा किया कि खरगोन में पूरी तरह से शांति है। जिन लोगों के घरों को दंगाइयों ने तबाह किया है, उसे बनाने में शासन पूरा सहयोग करेगा। इसकी भरपाई दंगाइयों से कराई जाएगी। खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव हुआ था। यह बाद में दंगों में तब्दील हो गया था।
खरगोन में अब भी कर्फ्यू लगा हुआ है
खरगोन में अब भी कर्फ्यू लगा हुआ है और दिन में कुछ ही घंटों की ढील दी जा रही है। हालात तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि हमने यह फैसला किया है कि दंगों के दौरान दंगाइयों ने जिनके घर में तोड़फोड़ की है, संपत्ति में आग लगाई है, ऐसे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकान 10 हैं। इन्हें फिर से बनाया जाएगा। इसमें शासन अपनी तरफ से पूरा सहयोग करेगा।
आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या 70
उन्होंने यह भी कहा कि खरगोन में आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या 70 है। उन्हें भी शासन की सहायता से ठीक कराएंगे। पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकान बनेंगे। जो आंशिक क्षतिग्रस्त है, उनकी मरम्मत कर उन्हें फिर बेहतर बनाया जाएगा। जो घायल हैं, उनके निशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। उन्हें कोई तकलीफ नहीं होने देंगे। जिनकी आजीविका को नुकसान पहुंचा है, उनकी आजीविका भी हम फिर से खड़ी कराएंगे।
नुकसान की पूरी तरह से भरपाई होगी
सरकार पूरी सहायता करेगी, जिससे उनके काम धंधे फिर से प्रारंभ हो जाएं। जो मेरे पास सूची आई है, उसमें ऐसे लगभग 16 लोग हैं। नुकसान की पूरी तरह से भरपाई होगी । अभी सरकार करेगी बाद में दंगाइयों से वसूल होगी। हमारे किसी भी अपने भाई बहनों को वह कोई भी हो संकट के समय अकेला नहीं छोड़ेंगे। सरकार उनके साथ है।
एक करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका
खरगोन उपद्रव में एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को नुकसान होने का अनुमान आ रहा है। 66 मकानों, 10 दुकानों और 27 वाहनों को जलाया गया है। 90 से ज्यादा का पंचनामा तैयार है। जिला प्रशासन ने क्लेन ट्रिब्यूनल के प्रावधानों के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है। 8 पटवारियों के अलावा राजस्व निरीक्षक भी लोगों से बातचीत कर नुकसान का आकलन कर रहे हैं। दंगों के सिलसिले में अब तक 148 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Comments are closed.