किन्‍नर सोनम को सीएम योगी ने बनाया ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड का उपाध्‍यक्ष, राज्य मंत्री ने भाजपा को बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी का किया वादा

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, नवंबर। यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने किन्‍नर नेता सोनम को उत्‍तर प्रदेश ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड का उपाध्‍यक्ष नियुक्‍त कर दिया है। इसका दर्जा राज्‍य मंत्री के बराबर होता है। नियुक्ति के बाद सोनम ने दावा किया कि बीजेपी की बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी होगी। साथ ही यह भी जोड़ा कि अखिलेश यादव फिर कभी सीएम नहीं बन पाएंगे।

बुधवार को सोनम ने कहा, ‘बीजेपी बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएगी। यह मेरा सपा प्रमुख अखिलेश यादव को शाप है कि वह अब कभी अपने जीवन में सत्‍ता में नहीं लौटेंगे।’ सोनम किन्नर समाज का चर्चित चेहरा हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। कुछ महीने पहले वह बीजेपी में शामिल हुईं।

अमेठी की रहने वाली सोनम कुछ समय पहले भी अखिलेश और शिवपाल यादव पर कटाक्ष कर चुकी है। सोनम समाजवादी पार्टी में भी रह चुकी हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरने वाली सोनम ने कहा था कि संसद में नेताओं से ज्यादा बेहतर काम ‘किन्‍नर’ कर सकते हैं।

Comments are closed.