कुमार राकेश
नई दिल्ली ,16 फ़रवरी।
देश की तेजतर्रार अफसर से राजनेता बनी श्रीमती किरण बेदी अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद से मुक्त कर दी गयी .इसकी सूचना राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये दी .
श्रीमती बेदी अपने जमाने में एक तेज व काबिल पुलिस अफसर मानी जाती थी.बाद में उन्होंने समाज सेवा में कदम रखा.कई बार विवादों में रही .बताया जाता हैं कि पुर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली की कृपा से पुडुचेरी की उप राज्यपाल बनायीं गयी थी .किरण बेदी वही अफसर से राजनेता बनी शख्स हैं,जिनकी वजह से दिल्ली में भाजपा को 2014-15 में भारी नुकसान हुआ था.दिल्ली भाजपा के इतिहास में भाजपा की ऐसी दुर्गति कभी नहीं हुयी थी.
पुडुचेरी की उप राज्यपाल बनाये जाने के बाद भी वह कई प्रकार की विवादों से घिरी रही .उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री में अक्सर तनातनी का माहौल रहा.मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कई बार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष अपना रोना रोया था.सूत्रों के अनुसार श्री शाह ने भी किरण बेदी को समझाने की कोशिशे की थी.लेकिन गृह मंत्री की समझाईश का भी उन पर कोई असर नहीं पड़ा .
अंतत उनकी विदाई तय की गयी .वैसे तो किरण बेदी कभी भी भाजपा की प्रशंसक नहीं रही ,लेकिन भाजपा नेता अरुण जेटली की वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी भी मौन रहे .क्योकि श्री मोदी ,आने मित्र अरुण जेटली का काफी सम्मान करते थे .उस वजह से मोदी सरकार (एक) में कई ऐसे फैसले हुए ,जिससे भाजपा संगठन व सरकार को कई प्रकार की कठिनाईयों व परेशानियों से सामना करना पड़ा .
राष्ट्रपति भवन द्वारा किरण बेदी को पदमुक्त किये जाने सम्बंधित प्रेस विज्ञप्ति इस समाचार के साथ संलग्न हैं .:-
RASHTRAPATI BHAVAN
PRESS COMMUNIQUE
The President has directed that Dr. Kiran Bedi shall cease to hold the office of the Lieutenant-Governor of Puducherry and has appointed Dr. Tamilisai Soundararajan, Governor of Telangana, to discharge the functions of the Lieutenant-Governor of Puducherry, in addition to her own duties, with effect from the date she assumes charge of her office, until regular arrangements for the office of Lieutenant-Governor of Puducherry are made.
For immediate release.
(Ajay Kumar Singh)
Press Secretary to the President
16.02.2021
Comments are closed.