किसान सम्मान निधि योजना: जानें किसानों के खाते में कब भेजे जाएंगे 9वीं किस्त के पैसे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8अगस्त। प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत किसान योजना की 9वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब उनके इंतजार की ये घड़ियां खत्म होने वाली है, क्योंकि अब जल्द ही यानि कल ही 9 अगस्त को दिन में 12: 30 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में 9वीं किस्त की रकम भेजेंगे. केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से MyGovIndia के ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी गई है. किसानों के लिए ये बड़ी खबर है।

किसान कर रहे थे योजना की 9वीं किस्त का इंतजार
बता दें कि केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक करने और उनकी आय बढ़ाने के लिए हर साल तीन किस्तों में 2000 रुपये की रकम PM Kisan Yojana के तहत , यानी सालाना 6000 रुपये किसानों के खाते में सीधे भेजती है. अब तक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान योजना की 8 किस्तों का पैसा आ चुका है. अब किसानों के खाते में अगली यानी 9वीं किस्त का पैसा आने वाला है. आपको बता दें कि इससे पहले 8वीं किस्त 14 मई को जारी की गई थी।

इस तरह चेक करें खाता –

  • स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद इसके राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.
  • अब आप बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपके पास नया पेज खुलेगा.
  • यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.
  • इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Comments are closed.