समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,14नवंबर।
आज 14 नवंबर शनिवार को दीपावली मनाई जाएगी। धनतेरस के दिन से ही दिवाली का त्योहार शुरु हो जाता है। उसके बाद नरक चतुर्दशी को यम के नाम का दीपक जलाने की परंपरा है। उसके अगले दिन कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। हर बार अमावस्या के दिन लक्ष्मी पूजन का दिन होता है लेकिन इस बार छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली एक ही दिन पड़ रही है। इस बार 15 तारीख को अमावस्या होने पर भी दिवाली 14 नवंबर को मनाई जाएगी।
पूजन सामग्री-
रोली, मौली, पान, सुपारी, अक्षत, धूप, घी का दीपक, तेल का दीपक, खील, बताशे, श्रीयंत्र, शंख , घंटी, चंदन, जलपात्र, कलश, लक्ष्मी-गणेश-सरस्वतीजी का चित्र, पंचामृत, गंगाजल, सिन्दूर, नैवेद्य, इत्र, जनेऊ, कमल का पुष्प, वस्त्र, कुमकुम, पुष्पमाला, फल, कर्पूर, नारियल, इलायची, दूर्वा.
दिवाली शुभ मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा शनिवार, नवंबर 15, 2020 पर
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त – 17:28 से 19:24
अवधि – 1 घण्टा 56 मिनट्स
प्रदोष काल -17:28 से 20:07
वृषभ काल – 17:28 से 19:24
अमावस्या तिथि प्रारम्भ – नवंबर 14, 2020 को 14:17 बजे
अमावस्या तिथि समाप्त – नवंबर 15, 2020 को 10:36 बजे
Comments are closed.