समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 12दिसंबर। राजस्थान विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही लगातार मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. 3 दिसंबर को आए चुनाव परिणामों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला था. इसके बाद से लगातार राज्य के मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था. क्या मीडिया और क्या जनता हर कोई राज्य के नए मख्यमंत्री के बारे में जानना चाह रहा था. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेकर दीया कुमार और बाबा बालकनाथ योगी जैसे कई नामों पर चर्चा होती रही. लेकिन भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ही तरह राजस्थान में भी एक बिल्कुल नए चेहरे को कमान सौंपकर सभी को अचंभित कर दया. किसी को भी भजनलाल शर्मा का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सामने आने का कोई अनुमान नहीं था. चलिए जानते हैं, कौन हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा?
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ही भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा और इसके बाद रक्षामंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने भजनलाल के नाम की घोषणा कर दी. आज यानी मंगलवार 12 दिसंबर को जयपुर में विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा को नेता चुना गया. केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री के पद के लिए चुना गया.
भजनलाल शर्मा का निवास
भजनलाल शर्मा राजस्थान की राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल में रहते हैं. मूल रूप से वह भरतपुर के रहने वाले हैं. भजनलाल शर्मा गुपचुप तरीके से संगठन के लिए काम करने वाले शख्स रहे हैं और वह संगठन में कार्य करते रहे. पार्टी ने उन्हें पहली बार जयपुर की ही सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनावी मैदान में उतारा और मुख्यमंत्री पद तक भी पहुंचा दिया. पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए पूर्व विधायक का टिकट काटकर सांगानेर से टिकट दिया था और उन्होंने 48 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करके पार्टी के भरोसे को सही साबित किया.
पहली बार के विधायक हैं शर्मा
उन्होंने 4 बार भारतीय जनता पार्टी के राज्य महासचिव के रूप में भी कार्य किया है। 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद, उन्हें सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में चुना गया। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों के अंतर से हराकर अपना स्थान सुरक्षित किया।
निवास स्थान और शिक्षा
शर्मा 56 वर्षीय हैं और राजस्थान के भरतपुर के निवासी हैं। इनके पिता का नाम किशन स्वरूप शर्मा है। शिक्षा के क्षेत्र में शर्मा पोस्ट ग्रेजूएट हैं।
उन्होंने अपनी शिक्षा 1993 में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से एम.ए. (राजनीति) में की थी।
इससे पहले शर्मा का प्रोफेशनल व्यवसाय व्यापार था। अगर आपराधिक मामलों की बात करें तो शर्मा के नाम ऐसा कोई मामला नहीं है।
शर्मा की कुल संपत्ति
उनकी कुल घोषित संपत्ति 1.5 करोड़ है, जिसमें 43.6 लाख चल संपत्ति और 1 करोड़ अचल संपत्ति शामिल है।
कुल घोषित आय 11.1 लाख रुपये है, जिसमें 6.9 लाख रुपये स्वयं की आय है। भजन लाल शर्मा पर कुल 46 लाख रुपये की देनदारी है।
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री पर 35 लाख का कर्ज
चुनावी हलफनामे के अनुसार 35 लाख से अधिक का कर्ज भी राजस्थान के नए मुख्यमंत्री पर है. उन्होंने जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय से एमए पॉलिटिक्स की डिग्री ली है. उनके खिलाफ IPC की 353 और 149 के तहत FIR भी दर्ज है.
Comments are closed.