समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 29 जून: कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ हुए कथित गैंगरेप के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने कॉलेज से मिले CCTV फुटेज की पुष्टि करते हुए कहा कि वारदात के पूरे घटनाक्रम के सबूत अब सामने हैं। फुटेज में आरोपी छात्रा को जबरन गार्ड रूम में घसीटते साफ दिखाई दे रहे हैं। यह फुटेज 25 जून दोपहर 3:30 बजे से रात 10:50 बजे तक का है, जिसमें पीड़िता की लिखित शिकायत के मुताबिक सारे दृश्य कैद हैं।
सुरागों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटना से जुड़े अहम सबूत बरामद किए हैं। छात्र संघ कक्ष, वॉशरूम और गार्ड रूम से संघर्ष के निशान मिले हैं। मौके से बालों के गुच्छे, संदिग्ध लिक्विड से भरी बोतलें और एक हॉकी स्टिक भी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा ने इसी हॉकी स्टिक से छात्रा को धमकाया था। सभी सबूत फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
TMC से आरोपी का जुड़ाव, बढ़ी सियासी गर्मी
गैंगरेप का मुख्य आरोपी तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद का जनरल सेक्रेटरी मोनोजीत मिश्रा है, जो पीड़िता से शादी करना चाहता था। शादी के प्रस्ताव को ठुकराने पर यह साजिश रची गई। मामले में अब तक चार आरोपी—मोनोजीत मिश्रा, जैब अहमद, प्रमित मुखर्जी और गार्ड पिनाकी बनर्जी गिरफ्तार हो चुके हैं। BJP ने मोनोजीत की TMC नेता अभिषेक बनर्जी के साथ तस्वीर भी सार्वजनिक कर सत्तारूढ़ दल को घेरा है।
मेडिकल रिपोर्ट से भी हुई पुष्टि
कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की रिपोर्ट में छात्रा से रेप की पुष्टि हुई है। पीड़िता के शरीर पर खरोंच, मारपीट और जबरदस्ती के गहरे निशान पाए गए हैं। गले और ब्रेस्ट के पास चोट के निशान साफ हैं, जो बताता है कि छात्रा ने काफी संघर्ष किया।
छात्रा की आपबीती से दहला शहर
पीड़िता ने बताया कि वह रोती रही, पैर पकड़ती रही लेकिन आरोपियों ने नहीं छोड़ा। उसने पुलिस को बताया कि मोनोजीत ने कई बार दबाव बनाया कि वह उससे शादी कर ले लेकिन इंकार करने पर यह सब किया गया।
10 महीने पहले भी हुआ था कांड
यह मामला RG Kar मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की भयावह याद दिलाता है। यह घटना एक बार फिर कॉलेजों में छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि सरकार और कॉलेज प्रशासन की लापरवाही ने उनकी बेटी को दरिंदों के हवाले कर दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.