कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप: परिसर के अंदर दरिंदगी, चार आरोपी गिरफ्त में

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 2 जुलाई: कोलकाता के एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यह सनसनीखेज घटना 25 जून को कॉलेज परिसर के गार्ड रूम में हुई, जहां मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा ने दो छात्रों जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी के साथ मिलकर छात्रा को हवस का शिकार बनाया। मोनोजीत पहले इसी कॉलेज का छात्र रह चुका है और हाल ही में अस्थायी स्टाफ के तौर पर तैनात था।

इनहेलर से नहीं मिली राहत
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने जबरन उसे गार्ड रूम में बंधक बनाया। घबराहट और सांस फूलने पर उसने अस्पताल ले जाने की गुहार लगाई, लेकिन आरोपियों ने मदद की बजाय नजदीकी फार्मेसी से एक इनहेलर मंगवाया। थोड़ी राहत के बाद आरोपियों ने उसे दोबारा प्रताड़ित किया। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज और इनहेलर की खरीद से जुड़ी यूपीआई रसीद बरामद कर ली है, जो केस को मजबूत बना रहे हैं।

12 घंटे में गिरफ्तारी, SIT गठित
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे में तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस केस में एक सुरक्षा गार्ड पिनाकी बंद्योपाध्याय को भी हिरासत में लिया गया है। गार्ड पर आरोप है कि उसे इस घिनौने अपराध की जानकारी थी, फिर भी उसने चुप्पी साधे रखी। अब माना जा रहा है कि गार्ड सरकारी गवाह बन सकता है। मामले की जांच के लिए 9 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है और कॉलेज प्रशासन को आरोपियों के निलंबन व निष्कासन के आदेश दिए गए हैं।

राजनीति में गरमाई बहस
इस घटना ने राज्य की राजनीति में भी हलचल मचा दी है। भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर महिला सुरक्षा में नाकाम रहने का आरोप लगाया है और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है। भाजपा ने इस मामले में एक चार-सदस्यीय जांच समिति बनाई है और सीबीआई जांच की मांग उठाई है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने तीन दिन में रिपोर्ट तलब की है, वहीं हाईकोर्ट में स्वत: संज्ञान लेकर सीबीआई जांच की याचिका भी दायर की गई है।

जनता कर रही है इंसाफ की मांग
फिलहाल सभी आरोपी 8 जुलाई तक पुलिस रिमांड में हैं। फोरेंसिक जांच, मोबाइल डेटा और चैट रिकॉर्ड्स से पुलिस अपराध की परतें खोलने में जुटी है। इस जघन्य कांड ने समाज और प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है और अब जनता एक ही सवाल पूछ रही है — आखिर कब सुरक्षित होंगी बेटियां?

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.