समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5जून। देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 4,270 नए मामले सामने आए। जबकि इस दौरान 2,619 लोग स्वस्थ हुए और5 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 194.09 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 24,052 है। सक्रिय मामलों की दर 0.06 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.73 प्रतिशत है। बीते चौबीस घंटों में,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,26,28,073 है। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 1.03 प्रतिशत है। साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.84 प्रतिशत है। अब तक 85.22 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 4,13,699 जांच की गई।
Comments are closed.