कोविड अपडेट: लगातार कोरोना के आंकड़ो में हो रही वृद्धि, 24 घंटे में 12,847 लोग संक्रमित, 14 की मौत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जून। देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते दिनों देश में 12 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 12,847 नए मामलों की पुष्टि की गई है. वहीं इसी दौरान 14 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि दूसरे दिन ऐसा हो रहा है जब कोरोना संक्रमण के मामले 12 हजार से अधिक आए हैं.
गुरुवार के दिन देश में कोरोना संक्रमण के कुल 12,213 संक्रमण के मामले सामने आए थे. वहीं इस दौरान कुल 11 लोगों की मौत हो गई थी वहीं बुधवार के दिन कोरोना के 8,822 नए मामलों की पुष्टि की गई थी. वहीं गुरुवार के दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में 38 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है. शुक्रवार के दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में और ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.
देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,024 नए मामलों की पुष्टि की गई. इस दौरान 2 संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के बी.ए.5 स्वरूप से संक्रमण 4 नए मामलों की भी पुष्टि की गई है.

Comments are closed.