कोविड अपडेट: कोरोना के दैनिक मामलों में आई गिरावट, एक दिन में 2,487 नए मामलों की पुष्टि

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15मई। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक दिन में कोरोना के कुल 2,487 नए मामले सामने आए हैं। देश में इस समय साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.66 फीसदी है। संक्रमण से अबतक कुल 4,25,76,815 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। बता दें कि शनिवार को एक दिन में कोरोना से कुल 2,858 लोग संक्रमित हुए थे. इससे यह पता चलता है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कारण 13 लोगों की जान भी चली गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. यहां ठाणे जिले में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं। अबतक ठाणे में कुल 7,09,337 संक्रमण के मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। बता दें कि मृतकों की संख्या में कोई बदलाव नहीं आया है। पालघर में कोरोना के कुल 1,63,612 मामले हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 3,407 पहुंच चुकी है।

Comments are closed.