लखीमपुर खीरी मामला: नजरबन्द किए गए अखिलेश यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम को यूपी में आने की मिली अनुमति, प्रियंका गांधी भी हिरासत में

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ,4 अक्टूबर। यूपी के लखीमपुर खीरी मामलें में पांच किसानों सहित आठ लोगों की मौत के मामले में बवाल जारी है। अब इस घटना को लेकर राजनीति शुरू ना हो इसको ध्यान में रखते हुए लखीमपुर खीरी जा रहीं प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया है। इतना ही नही लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए अखिलेश यादव के लखनऊ स्थित आवास के बाहर पुलिस तैनात है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेष बघेल के हेलीकाप्टर को लखनऊ में उतरने की इजाजत नहीं दी गई है। घटना वाले इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। रात में इंटरनेट सेवाओं को भी रोका गया था। भारी पुलिस बल तैनात है। किसान संगठन और किसानों में इस घटना को लेकर गुस्सा है। इस बीच किसानों और प्रशासन के बीच वार्ता हुई है। किसानों ने घटना के बाद कई मांगें रखी हैं। बातचीत के बाद किसानों की तहरीर पर केंद्रीय मंत्री एके मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

किसानों ने प्रशासन को दिए मेमोरेंडम में मांग की है कि केंद्रीय मंत्री एके मिश्रा को मंत्री पद से हटाया जाए। बता दें कि आरोप है कि प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्रीय मंत्री के बेटे ने गाड़ी किसानों पर चढ़ा दी। जिससे किसानों की मौत हुई. मांग है कि किसानों की मौत का मुकदमा दर्ज किया जाए। मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा दिया जाये। मृतकों के परिजनों में से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाये। साथ ही घटना की न्यायिक जांच कराई जाए। लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी ने एके चौरसिया ने बताया कि किसानों ने ये मांगें रखी हैं. हमें किसानों का मेमोरेंडम मिला है।

इस मामलें को लेकर लोकसभा सदस्य वरूण गांधी ने भी सीएम योगी को पत्र लिखकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने का निवेदन किया है। वरूण गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूँ।

 

Comments are closed.