लखीमपुर खीरी मामला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपेगी कांग्रेस

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी हिंसा के संबंध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उन्हें एक ज्ञापन सौंपने के लिए मिलने का समय मांगा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी नेता बुधवार को राष्ट्रपति से मुलाकात कर सकते हैं। कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनसे पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए समय मांगा है।

प्रतिनिधिमंडल में राहुल और वेणुगोपाल के अलावा एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, प्रियंका गांधी वाड्रा और अधीर रंजन चौधरी शामिल होंगे।

पत्र में लिखा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के कड़े आदेश के बावजूद इस मामले में केंद्रीय मंत्री और उनके परिवार के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने आगे लिखा है कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भी घटना वाले दिन गांड़ी मंत्री के बेटे आशिष ही चला रहा थे।

आपको बता दें कि पिछले रविवार (03 अक्टूबर) को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने विरोध कर रहे किसानों को पीछे से तेज रफ्तार थार महिंद्रा वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें चार किसानों की मौत हो गई।

Comments are closed.