बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार में बढ़ा तनाव, संजय यादव पर गरजे तेज प्रताप और रोहिणी

समग्र समाचार सेवा
पटना, 20 सितंबर: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव का परिवार एक नए विवाद में घिरता नज़र आ रहा है। मामला है आरजेडी के रणनीतिकार संजय यादव को लेकर। हाल ही में तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर संजय यादव की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन पर सीधा हमला बोला था। अब उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी इस विवाद में कूद पड़े हैं और बहन का खुलकर समर्थन किया है।

फ्रंट सीट विवाद से शुरू हुआ मामला

दरअसल, बिहार अधिकार यात्रा के दौरान बस की फ्रंट सीट पर संजय यादव बैठे दिखे। इस पर आपत्ति जताते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा कि यह सीट सिर्फ तेजस्वी यादव या लालू यादव के लिए है। रोहिणी की इस पोस्ट ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी।

रोहिणी ने एक और पोस्ट में कहा, “मैंने एक बेटी और बहन के तौर पर अपना कर्तव्य निभाया है। मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। मेरे लिए आत्म-सम्मान सर्वोपरि है और मैं आगे भी इसी तरह अपना दायित्व निभाती रहूंगी।”

तेज प्रताप का हमला: “जयचंद” कहा

रोहिणी के बयान के बाद तेज प्रताप यादव भी संजय यादव पर निशाना साधते नजर आए। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि कोई व्यक्ति तेजस्वी यादव की “कुर्सी हथियाने की कोशिश” कर रहा है।

तेज प्रताप ने संजय यादव को “जयचंद” और “गद्दार” तक कह डाला। उन्होंने आरोप लगाया कि संजय यादव अंदर से ही पार्टी और परिवार को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप ने संजय यादव के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया हो। कुछ महीने पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया पर महाभारत का हवाला देते हुए संजय यादव को “जयचंद” कहा था।

चुनावी समय में बड़ा सियासी झटका?

बिहार चुनाव से ठीक पहले यादव परिवार में उठा यह विवाद विपक्ष को हमला करने का मौका दे सकता है। आरजेडी के भीतर पहले से ही गुटबाजी की चर्चा होती रही है और अब परिवार के भीतर ही सोशल मीडिया पर खुलकर बयानबाजी होना पार्टी की रणनीति और संगठन को प्रभावित कर सकता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह विवाद लंबा खिंचता है तो तेजस्वी यादव की चुनावी तैयारियों पर असर पड़ सकता है।

 

Comments are closed.