समग्र समाचार सेवा
पटना, 27मार्च। आरजेडी प्रमुख लालू यादव के घर में नया मेहमान आया है. तेजस्वी यादव बेटी के पिता बने हैं. इसकी जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने खुद ट्वीट कर दी है. पिछले कई दिनों से तेजस्वी की पत्नी राजश्री को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है. नए मेहमान का घर में स्वागत है. मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी की पत्नी राजश्री दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं. वहां उन्होंने बेटी को जन्म दिया. जानकारी के अनुसार, बेटी आज सुबह पैदा हुई.
अस्पताल में तेजस्वी की बड़ी बहन मीसा भारती और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. इस मौके पर परिवार के लोग भी हैं. तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रहे हैं. तेजस्वी की पत्नी राजश्री और बेटी स्वस्थ हैं. अस्पताल में लालू परिवार भी पहुंचा है.
बता दें कि तेजस्वी यादव की शादी दिसंबर 2021 में दिल्ली में हुई थी. तेजस्वी यादव लालू परिवार में सबसे छोटे हैं. वे बहन और भाइयों में सबसे छोटे हैं.
Comments are closed.