समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4 नवंबर। बिहार विधानसभा की दो सीटों पर आरजेडी की हार के बाद पार्टी प्रमुख लालू यादव की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद बुधवार की रात लालू यादव अपनी पत्नी और बेटे के साथ पटना के एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान से रवाना हो गए।
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव देर रात दिल्ली पहुंचे। लालू प्रसाद यादव ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी ने 5 रुपए घटाने(पेट्रोल पर) का जो नाटक किया है, ये बोगस है. 50 रुपये कम करो. इससे कोई राहत नहीं मिलेगी, कुछ दिनों बाद फिर बढ़ा देंगे।”
आरजेडी चीफ लालू यादव अपनी पत्नी और बेटे तेजस्वी यादव के साथ पटना एयरपोर्ट पर आए. बिहार के पूर्व सीएम ने कहा, ” मैं ठीक नहीं महसूस कर रहा हूं और इलाज कराने के लिए दिल्ली जा रहा हूं।”
Bihar: Accompanied by son Tejashwi Yadav and wife Rabri Devi, former CM and Rashtriya Janata Dal chief Lalu Prasad Yadav, at Patna airport, says, "I am not feeling well and going to Delhi for treatment." pic.twitter.com/bWp3rJ7luR
— ANI (@ANI) November 3, 2021
बता दें कि बिहार में दो सीटों कुशेश्वर और तारापुर में कराए गए उपचुनाव में जेडीयू ने अपना कब्जा बरकरार रखा है।य़ विपक्षी दल आरजेडी ने इन दो सीटों पर जीत के लिए भरपूत ताकत झोकी लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बीच आरजेडी दिल्ली से बिहार चुनाव अभियान के लिए आए थे और उन्होंने प्रचार भी किया था लेकिन आरजेडी के दोनों उम्मीदवार विधानसभा उपचुनाव में हार गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) ने 2 नवंबर केा आए परिणामों से राहत की सांस ली, जब उसने दोनों विधानसभा सीटों- कुशेश्वर स्थान और तारापुर पर अपना कब्जा बरकरार रखा. दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव कराए गए थे।
Comments are closed.