नीतीश के महागठबंधन से नाता तोड़ पर भड़की लालू की बेटी ने साधा निशाना, कहा- कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31जनवरी। बिहार में नीतीश कुमार ने एक बार फिर महागठबंधन से नाता तोड़ कर एनडीए में शामिल हो गए। रविवार को नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद, पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कचरा अब वापस कूड़ेदान में है।’
रोहिणी ने एक्स पर कचड़ा गाड़ी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में, कूड़ा – मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक” रोहिणी ने इसके बाद एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को गिरगिट कुमार कहा है।
नीतीश कुमार के इस्तीफा देने से पहले, रोहिणी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “जब तक हमारे पास सांस है, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है…”
कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में
कूड़ा – मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक pic.twitter.com/gQvablD7fC— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 28, 2024
Comments are closed.