लालू की बहू ऐश्वर्या ने तेजस्वी- तेजप्रताप पर लगाया बड़ा आरोप, पिता के लिए मांगा वोट

समग्र समाचार सेवा
पटना, 3 नवंबर।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है, जो शाम छह बजे तक चलेगा. दूसरे चरण के मतदान से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार के लिए उनकी बहू ऐश्वर्या राय ने फिर मुश्किल खड़ी कर दी है. ऐश्वर्या ने अपने पति तेजप्रताप यादव के खिलाफ तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन अपने देवर तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है. ऐश्वर्या ने तेजस्वी का नाम लिए बगैर कल कहा कि जो लोग महिला का सम्मान करना नहीं जानते, वो क्या किसी को सम्मान देंगे?

बता दें कि बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है. इस चरण में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप और छोटे बेटे तेजस्वी यादव के भाग्य का भी आज फैसला होगा। वहीं चुनाव से पहले तेज प्रताप की पत्नी एश्वर्या राय ने तेजस्वी और तेज प्रताप को लेकर बड़ा बयान दिया है।

इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए लालू की बहू ऐश्वर्या राय ने कहा कि जो लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं, वो बिहार की जनता का क्या सम्मान दिलाएंगे? एश्वर्या ने इसके साथ ही कहा कि मामला कोर्ट में है, इसलिए अभी ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगी. ऐश्वर्या ने कहा कि उनके पति चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में उनके जीत-हार पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। इसके अलावा ऐश्वर्या ने कहा कि उनके अंदर तेज प्रताप को लेकर कोई निगेटिव थॉट नहीं है।

बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू यादव की बहू और तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अपने पिता चंद्रिका राय के लिए परसा में चुनाव प्रचार किया. ऐश्वर्या अपने ससुराल वालों के खिलाफ प्रचार कर रही हैं और खुद के साथ हुए अन्याय का हवाला देकर लोगों से समर्थन की मांग की है. चंद्रिका राय परसा विधानसभा सीट से जेडीयू कैंडिडेट हैं।

Comments are closed.