वायुसेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि 5 जुलाई, जल्द करें आवेदन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2जुलाई। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती योजना के तहत इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली गई है. जिन अग्निवीरों ने अबतक इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वे अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार अग्निवीर वायु भर्ती के अधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इंडियन एयर फोर्स द्वारा इस बाबत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 जून को शुरू की गई थी. वहीं आवेदन करने करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2022 है. बता दें कि इस दौरान 75 फीसदी अग्निवीरों को 4 साल की सेवा के मुक्त कर दिया जाएगा. बाकी बचे 25 फीसदी अग्निवीरों का समायोजित किया जाएगा.

कौन बन सकता है अग्निवीर
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए किसी भी अभ्यर्थी का पास होना अनिवार्य है. हालांकि कई डिप्लोमा कोर्स ऐसे भी हैं जिन्हें पूरा करने वालों के पास भी अग्निवीर बनने का मौका है. बता दें कि अग्निवीर वायु बनने के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना या इसके समकक्ष तीन साल के डिप्लोमा कोर्स या दो साल के वोकेशनल करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं.

इन चीजों में किया डिप्लोमा तो बन सकते हैं अग्निवीरवायु
मैकेनिकल स्ट्रीम
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (फाउंड्री टेक्नोलॉजी)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (मशीन टूल मेंटिनेंस एवं रिपयेर्स)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (डिजाइन एवं ड्रॉफ्टिंग)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग)
प्रोडक्शन इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स (माइक्रोप्रोसेसर)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (फैब्रिकेशन टेक)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (टूल एंड डाई)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन)
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स (रोबोटिक्स)
मैकेनिकल (एडवांस मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी)
मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (सीएडी, सीएएम डिजाइन एवं रोबोटिक्स)
इलेक्ट्रॉनिक्स और एवियोनिक्स
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
रेफ्रीजेरेशन एंड एयर कंडिशनिंग में एडवांस डिप्लोमा
मेकाट्रोनिक्स
इलेक्ट्रॉनिक्स (फाइबर ऑप्टिक्स)

Comments are closed.