कल्याण सिंह के जीवन की अंतिम यात्रा, पीएम मोदी समेत कई नेताओं किया अंतिम दर्शन, यूपी और उत्तराखंड में राजकीय शोक

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 22अगस्त। भाजपा के पुरोधा नेता कल्याण सिंह का शनिवार की शाम निधन हो गया. पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक कल्याण सिंह ने शनिवार को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआइ में अपनी अंतिम सांसे लीं. उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को शनिवार की रात से ही उनके पौत्र और योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री संदीप सिंह के सरकारी आवास पर रखा गया है, जहां भाजपा के शीर्ष नेता उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं और अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अपने दिवंगत नेता को प्रदान कर रहे हैं।
पीएम मोदी पहुंचे लखनऊ-

 

दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन के लिए नरेन्द्र मोदी विशेष विमान से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशल एयरपोर्ट, अमौसी पर उतरे और वहाें से वो संदीप सिंह के आवास पर पहुंचे और दिवंगत नेता कल्याण सिंह का अंतिम दर्शन किया और श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले एयरपोर्ट पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने पीएम मोदी की अगवानी की. पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ ही उनकी सरकार में गृह मंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी लखनऊ पहुंचेगें और दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन करेंगे।

यूपी में तीन दिन के राजकीय शोक के साथ ही उत्तराखंड में भी एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे नेतागण-

कल्याण सिंह का अंतिम दर्शन करने मोहन भागवत और राधा मोहन सिंह लखनऊ पहुंच रहे हैं. केंद्र सरकार में दर्जनों मंत्री तथा भाजपा व आरएसएस में संगठन के शीर्ष नेता लखनऊ आकर कल्याण सिंह की पार्थिव देह का दर्शन करेंगे।

इससे पहले तड़के से ही प्रार्थना सभा तथा शांति पाठ चल रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार रात करीब नौ बजे से अभी तक सक्रिय हैं. रात को 11:30 बजे कैबिनेट की बैठक में पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया. कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को भाजपा उत्तर प्रदेश के कार्यालय के साथ ही विधान भवन में रखा जाएगा. सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सुबह से अंतिम दर्शन करने के लिए लगा रहा वीआइपी का तांता

पूर्व सीएम कल्याण सिंह की पार्थिव देह का अंतिम दर्शन करने के लिए तड़के से मंत्रियों और वीआइपी का तांता लगा रहा। बसपा प्रमुख मायावती कोरोना वायरस संक्रमण काल में पहली बार किसी सार्वजनिक स्थान पर दिखीं। बाल कल्याण एवं महिला विकास मंत्री स्वाति सिंह, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व मालिनी अवस्थी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आदि समेत कई दिग्गज नेता पक्ष प्रतिपक्ष पहुंचे।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार के साथ ही जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर का दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Comments are closed.